PM मोदी ने ‘साईकिल गर्ल’ ज्योति को दी बधाई, उज्जवल भविष्य की कामना की

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। साईकिल गर्ल ज्योति को पीएम ने बधाई दी है। पीएम ने ट्वीटर हैंडिल से ज्योति को राष्ट्रीय़ बाल पुरस्कार मिलने पर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

साइकिल गर्ल के नाम से प्रख्यात दरभंगा की ज्योति कुमारी को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा। कोरोना काल में गुरुग्राम से ज्योति अपने बीमार पिता को साइकिल से अपने गांव दरभंगा ले गई थी। ज्योति दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है।

इससे पहले आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने ज्योति से वर्चुअल संवाद किया। आज दिन में 11 बजे ज्योति से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बात की।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने की खबर सुनकर ज्योति के गांव मे खुशी की लहर है। साइकिल गर्ल ज्योति ने बताया कि उसने श्रद्धा भाव से अपने बीमार पिता की सेवा की और उनकी जान बचाने को साइकिल से घर पहुंचने का निर्णय लिया। इसमें वह सफल भी हो गयी। उसने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता की सेवा श्रद्धा भाव से करनी चाहिए। बता दें कि साइकिल गर्ल ज्योति की तारीफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रंप भी कर चुकी हैं।

Share This Article