सिटी पोस्ट लाइव : छपरा में पीएम मोदी खूब गरजे हैं। विपक्ष पर उन्होंने निशाना साधा है। पीएम मोदी ने तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो का जिक्र कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
पीएम मोदी ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वीडियो में महिला ने कहा मोदी हमरा के नल देलन, मोदी हमरा के लाइन देहलन, मोदी हमरा के राशन देहलन, मोदी हमरा के पेंशन दे तारे, उनका वोट ना देबे तो का तोहरा के देब। एनडीए के वोट ना देब तो तोहरा के देब। इसी बहाने पीएम मोदी ने जंगलराज पर खूब निशाना साधा।
पीएम मोदी ने छपरा रैली में बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में कार्यकर्ताओं का भी अपमान कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव एक कार्यकर्ता का हाछ पकड़कर पीछे कर रहे थे।