पीएम मोदी ने लालू राज पर बोला हमला, कहा- लालटेन के जमाना गईल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी ने लालू राज पर हमला बोला है। उन्होनें ‘लालटेन के जमाना गईल’ कहते  हुए लालू राज के वक्त की याद दिलायी।

पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि जिसे बिहार में 15 साल राज करने का मौका मिला उन्होंने बिहार को जमकर लूटा, बिहार का मानमर्दन किया।

पीएम ने कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलते का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना। आज बिजली है, सड़के हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है।

 

 

Share This Article