सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय सदर अस्पताल और तेघरा अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से करने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कुंदन कुमार सिविल सर्जन के साथ साथ चिकित्सक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके पहले तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में बरौनी रिफाइनरी द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गया । उद्घाटन समारोह के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रधानमंत्री मोदी की जहां जमकर तारीफ की वहीं कांग्रेस पर हमला भी बोला.
गिरिराज सिंह ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है प्रधानमंत्री मोदी अपने 20 साल सेवा का भी पूरा किया है. इस मौके पर देश में 12 सौ से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है. जबकि आज तक भारत पर एक खनदान 50 साल तक राज किया लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी थी, जहां ऑक्सीजन तक नहीं था. जिन लोगों ने यह जघन्य पाप किया, उसने वर्षों तक राज किया. लेकिन स्वास्थ्य सेवा नहीं दे पाया। आज भारत के प्रधानमंत्री के शासनकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी हो गई कि अब हम दूसरे देशों को वेंटिलेटर सप्लाई कर रहे हैं. भारत के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट