पीएम और बिहार के सीएम ने दी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई, लिखा-नारी शक्ति को सलाम
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई! हम अपनी नारी शक्ति की भावना व उपलब्धियों को सलाम करते हैं. जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले बोला था, महिला दिवस के माध्यम से, सात महिलाएं अपनी जिंदगी का सफर साझा करेंगी व आपसे मेरे सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से वार्ता करेंगी.
I always dreamt of reviving the traditional crafts of Kashmir because this is a means to empower local women.
I saw the condition of women artisans and so I began working to revise Namda craft.
I am Arifa from Kashmir and here is my life journey. #SheInspiresUs pic.twitter.com/hT7p7p5mhg
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बोला कि हिंदुस्तान के सभी हिस्सों में स्त्रियों की उपलब्धि है. इन स्त्रियों ने कई क्षेत्रों में शानदार कार्य किया है. उनके प्रयत्न व आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं. आइए हम ऐसी स्त्रियों की उपलब्धियों का जश्न मनाते रहें व उनसे सीखें. महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति को शुभकामनाएं दी हैं.
राज्य एवं राष्ट्र के विकास की राह में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। महिला सशक्तीकरण राज्य सरकार की नीतियों का अभिन्न अंग है। सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#HappyWomensDay#InternationalWomensDay#महिलादिवस
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 8, 2020
वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि राज्य एवं राष्ट्र के विकास की राह में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। महिला सशक्तीकरण राज्य सरकार की नीतियों का अभिन्न अंग है। सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Comments are closed.