तारामंडल ऑडिटोरियम की बदली सूरत, लाजवाब होगा स्काई शो

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव : पटना के तारामंडल सभागार बिलकुल नए रूप में नजर आ रहा है| आज से महज कुछ महीने पहले तक तारामंडल प्रेक्षागृह की हालत ठीक नहीं थी| कुर्सियों के साथ ऑडियो-वीडियो सिस्टम भी पुराना था मगर अब ग्राउंड फ्लोर के प्रेक्षागृह की सूरत बदल गई है| परिसर में प्रवेश करते ही तारामंडल का निखर हुआ रूप आपको नजर आएगा| चमचमाती हुई इमारत, भव्य ऑडिटोरियम का लुक काफी आकर्षक है| दीवारों पर आकर्षक रंग चढ़ाकर इसे खूबसूरत बनाया गया है। मुख्य स्टेज के बैकग्राउंड को आकर्षक बनाया गया है।

निर्देशक डॉ. नित्यानंद के अनुसार हॉल के ऑडियो-वीडियो सिस्टम को आधुनिक किया गया है। ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद दोगुना हो सके। इसके साथ ही इंटीरियर डेकोरेशन भी कमाल का है। ऑडिटोरियम के अंदर जगह-जगह सुंदर फूलों की नक्काशी है। दीवार और छत को अलग-अलग रंगों से रंगा गया है ताकि हॉल और भी खूबसूरत लगे| तारामंडल में लगभग दो दशक से चल रहे स्काई थियेटर शो को और आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही है। अब दर्शकों को नए प्रोजेक्टर के जरिए ब्राह्मांड की रहस्यमय दुनिया के बारे में बताया जाएगा। डॉ. नित्यानंद प्रसाद के अनुसार, स्काई थियेटर की मशीन बहुत पुरानी हो गई है। यह करीब 1993 से है, जिसे राज्य सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग से बदलने का आग्रह किया गया है। नई मशीन लगाने की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। बहुत ही जल्द ही दर्शक नई प्रोजेक्टर मशीन से साइंस शो देख पाएंगे।

Share This Article