पटना एयरपोर्ट पर पक्षी से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना एअरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बाख गया.जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी. इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया. 11 बजकर 35 मिनट विमान आने का समय था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही बर्ड हिट हो गया.लेकिन पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया.

बताया जा रहा है कि विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, विमान रनवे पर खड़ा है. तकनीकी अधिकारियों ने विमाना का मुआयना किया है. विमान पूरी तरह से यात्रियों से भरा था और 170 से अधिक यात्री विमान में सवार थे. ठीक होने पर वापस भेजा जाएगा. वहीं, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है.

पटना एयरपोर्ट पर फिलहाल 40 जोड़े विमानों का परिचालन हो रहा है. हालांकि, मौजूदा समय में घने कुहासे के कारण विमानों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण रोजाना विमान लेट हो रहे हैं. खास कर सुबह और देर शाम को आनेवाले विमान काफी प्रभावित हुई हैं.

TAGGED:
Share This Article