पीके ने PM से पूछा सवाल तो भड़क गई बीजेपी, कहा-कुंठाग्रस्त लोग उधार का सवाल पूछते हैं
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाॅकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। जिस पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा है कि लॉकडाउन 2 के तर्कसंगत और तौर-तरीकों पर अंतहीन बहस करना व्यर्थ है. हालांकि असली सवाल यह है कि अगर 3 मई तक इस चुने हुए रास्ते पर रहने पर भी वांछित परिणाम प्राप्त नहीं मिलता है, तो क्या होगा ? क्या हमारे पास कोई वैकल्पिक योजना है या जो है, वो सही है ? प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा है कि लॉकडाउन 2 के तर्कसंगत और तौर-तरीकों पर अंतहीन बहस करना व्यर्थ है. हालांकि असली सवाल यह है कि अगर 3 मई तक इस चुने हुए रास्ते पर रहने पर भी वांछित परिणाम प्राप्त नहीं मिलता है, तो क्या होगा ? क्या हमारे पास कोई वैकल्पिक योजना है या जो है, वो सही है ?
इस पर अब बिहार बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि इवेंट या मार्केटिंग मैनेजर का मूल काम पैसे के एवज में काम करना होता है. निखिल आनंद ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर को घेरा और कहा कि ये कुंठाग्रस्त लोग खुद को प्रासंगिक बनाने के लिए पीएम-सीएम के हर भाषण पर सुर्खियाँ बटोरने के लिए उधार का सवाल पूछते हैं। जब सवाल अवधारणा पर आधारित हो तो जवाब क्या होगा? देशवासियों से अपील है कि कोरोना संबंधित सरकारी अनुदेशों का पालन करें, लॉकडाऊन को सफल बनायें, पॉजिटिव रहें।