नवादा में पिकअप ने आधा दर्जन लोगो को रौंदा, एक की मौत.
सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है.एक तेज रफ्तार पिकअप ने तकरीबन आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला है. इस घटना में जहां एक की मौत हो गई है वहीं बाकी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोगों के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने कई बाको को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद तेजी से भाग रहे पिकअप ने काली मंदिर के पास एक दूसरी बाइक सवार को भी रौंद डाला. घटना में गंभीर रुप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पाल ले जाया गया. घायल प्रकाश की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रकाश की मौत हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ़्तार पिकअप नवादा से तेज रफ्तार में आ रहा था. सबसे पहले उसने नगर थाना क्षेत्र के नजदीक एक मोटर साइकिल चालक को टक्कर मारी. जब लोगों ने शोर मचाया तो और तेजी से भागने लगा. भागने के क्रम में उसने कई अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.काली मंदिर के पास भी उसने दूसरी बाईक को टक्कर मार दी.