शेखपुरा में मतदान के दौरान बूथ लूटने के प्रयास में मतदानकर्मियों पर पथराव ,पुलिस फायरिंग

City Post Live - Desk

शेखपुरा में मतदान के दौरान बूथ लूटने के प्रयास में मतदानकर्मियों पर पथराव ,पुलिस फायरिंग

सिटी पोस्ट लाइवः नवादा संसदीय क्षेत्र में पड़नेवाले प्रखण्ड के मोहब्बतपुर गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या- 144 एवं 145 पर तैनात पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत करने के लिए एक चक्र हवाई फायरिंग की। जबकि बूथ लूटने के प्रयास में भीड़ ने मतदानकर्मियों व सुरक्षा में तैनात बलों के ऊपर पथराव किया। बाद में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग के बाद मतदान केंद्र पर जमा हुए भीड़ तितर-बितर हो गयी।इस बाबत थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र के आसपास जमा लोगों के द्वारा बुथ में बोगस वोटिंग का असफल प्रयास किया गया। बूथ लूटने में असफल लोग भीड़ इक्कट्ठा कर मतदान कर्मियों और पुलिस के ऊपर अचानक पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को सामान्य करने हेतु बूथ पर मौजूद बीडीओ के आदेश पर सुरक्षा बलों द्वारा एक चक्र गोली हवा में दागी गई।

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था कर दिया गया है और शांतिपूर्ण मतदान फिर से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों के ऊपर पथराव एवम बूथ लूटने के प्रयास का मुकदमा स्थानीय थाना में अंकित किया जा रहा है। उधर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले मेहुस गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या – 167 , 168 एवम 169 मिडिल स्कूल के बाहर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प होने की खबर मिली है। लेकिन इस घटना से न तो मतदान में कोई बाधा पहुंची और न ही किसी के हताहत होने की सूचना है। इसी तरह बरबीघा शहर स्थित हाई स्कूल केंद्र के बाहर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच मामूली मारपीट की घटना घटी।

Share This Article