डॉ. मधुरेंदु ने कोरोना वायरस रोकने में चिकित्सकों की भूमिका की सराहना की
सिटी पोस्ट लाइव : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु ने कोरोना वायरस रोकने में चिकित्सकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर देश व राज्य में कोरोना वायरस को लेकर न सिर्फ आम लोगों को जागरूक करने का काम किया बल्कि मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी से कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने का कार्य भी कर रहे है। डॉ.पांडेय ने कहा कि सूबे के तमाम विधा के चिकित्सकों के साथ साथ ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी भी पूरे तन मन धन से देश व राज्य के प्रति समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सूबे कि जनता ने आहूत आज की जनता कर्फ्यू को पूरी तरह से सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में तैनात आयुष चिकित्सकों व ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना वायरस को रोकने का उपाय बता रहे हैं। डॉ.पांडेय ने कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाए जा रहे हर कदम की सराहना करते हुए सूबे के लोगों से हर पहल को गंभीरता से अमल करने की अपील की है।
गौरतलब है कि अबतक बिहार में कोरोना से पहली मौत हो चुकी है। एक दूसरे व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटीव पाए जाने की खबर भी सामने आयी थी और अब लेटेस्ट जानकारी यह है कि कोरोना से एक और महिला को संक्रमित पाया गया जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले 38 साल के सैफ अली की मौत हुई है. एम्स प्रशासन की ओर से मौत की पुष्टि भी की गई है. मुंबई में भी आज एक व्यक्ति की मौत हुई है.बिहार में एक अन्य मरीज के कोरोना संक्रमित होने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गई है. दूसरे मरीज की आधिकारिक पुष्टि हुई है.