कोरोना के बुखार पर चुनावी बुखार भारी, JDU की शुरू हो गई चुनावी तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के बुखार पर चुनाव का बुखार भारी पड़ रहा है. बड़े बड़े नेता वर्चुअल रेल और विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कायम कर रहे हैं. लेकिन जिला और प्रखंड स्तर के नेता तो कोरोना के संक्रमण के खतरे से बेपरवाह नजर आ रहे हैं. वो एक जगह पर जमा होकर चुनावी मीटिंग कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर JDU के नेता कार्यकर्त्ता अभी से रेस हो गए हैं. बिहार के सीतामढ़ी जिले से जो तस्वीर सामने आ रही है उसमे JDU के जिलाध्यक्ष राना रणधीर सिंह के आवासीय कार्यालय पर जिले के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई . प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर राय और जिलाध्यक्ष रानारणधीर सिंह ने JDU के बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान का आगाज किया.

तस्वीर देखने से साफ़ लगता है कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ता कोरोना के संक्रमण के खतरे से बेख़ौफ़ हैं.चुनाव का नशा इस कदर उनके सर पर हावी है कि कोरोना उन्हें कोई खतरा नहीं लगता. गौरतलब है कि JDU की तरफ से विधान सभा चुनाव के मद्दनेजर आगामी 22 से 30 जून तक पंचायतों में बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान में  बूथ अध्यक्ष, सचिव, पंचायत कार्य समिति और कार्यकर्ता भाग लेकर अभियान को सफल बनाएंगे.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दे चुके हैं.उन्हें चुनाव जीतने का मंत्र  दे चुके हैं. गाँव गाँव जाना है, घर घर जाना है और वैसे मतदाताओं को लालू राज और नीतीश राज के बीच के फर्क को समझाना है जिन्होंने लालू राज को देखा नहीं है. उन्हें लालू यादव के कुशासन और नीतीश कुमार के सुशासन के बारे जानकारी देनी है. जाहिर है कोरोना  के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच अब गावं गाँव चुनाव पराचार करते लाखों कार्यकर्त्ता और नेता नजर आयेगें.

Share This Article