सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वहीं, अब इसे लेकर काफी हलचल मच गयी है. चुनाव को लेकर फेज वाइज डिटेल जारी कर दी गयी. किन जिलों में कब-कब चुनाव किये और कहां चुनाव किये जायेंगे, ये सभी डिटेल जारी कर दिए गए हैं.