पेट्रोलियम मंत्री ने कहा- अभी और सस्ता होगा डीजल -पेट्रोल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :  बीजेपी की तरफ से आयोजित ‘ब्लैक डे’ कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे भारत सरकार के  पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान  ने  पेट्रोल और डीजल की कीमत और कम होने का आश्वासन दिया है.पेट्रोल डीजल की महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में पेट्रोल की कीमत में और भी गिरावट आयेगी. लेकिन यह राहत किस हदतक मिलेगी अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है.क्योंकि पेट्रोल डीजल की कीमत रुपयों में बढ़ती है और घटती है पैसों में .

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि एक जुलाई से पेट्रोल डीजल के  रेट में नरमी आने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत में पिछले कुछ दिनों से नरमी बनी हुई है . पेट्रोल की कीमत में करीब ढाई रुपये और डीजल में दो रुपये से ज्यादा की कटौती हुई है. मंत्री ने कहा कि हाल ही में तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की बैठक में अहम निर्णय लिया गया है. पीएम मोदी ने ओपेक देशों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत आने वाले 20-25 साल तक ऊर्जा का बड़ा बाजार है. ऐसे में आपको भारत के ग्राहकों के हितों का ध्यान रखना होगा. उन्होंने बताया डेढ़ साल बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय हुआ. जिसमें एक मिलियन बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन बढ़ाने पर विचार किया गया. गौरतलब है  कि 29 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. मंगलवार को पेट्रोल पर 14 से 18 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई. वहीं, डीजल में 10 से 12 पैसे की कटौती की गई है .

Share This Article