पटना सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ याचिका दायर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भले तेजस्वी यादव बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाग अभी एक्शन लेने की बजाय उनका बचाव करते नजर आ रहे हों लेकिन विपक्ष इस मसाले को आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को पटना के सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री पर मुकदमा दायर करवाया दिया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि आज हमारे द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इससे पहले भी हमने शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर का पुतला दहन किया था.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ राज्य के कई जिलों मामले दर्ज हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही नवादा में भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज किया गया था. दुर्गेश सिंह ने कहा कि जिस तरीके से शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर बयान दिया, इससे सनातन धर्म मानने वाले लोगों को गहरा दुख पहुंचा है. ऐसे में जब तक शिक्षा मंत्री अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें अपने पद से नहीं हटाते तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान बेहद ही आपत्तिजनक है. ऐसे में कपटी मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए.

गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. उन्होंने कहा था कि रामचरित मानस समाज में दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है.शिक्षा मंत्री पटना के ज्ञान भवन में कल नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में अतिथि थे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सशक्त और समृद्ध मोहब्बत से बनेगा, न कि नफरत से.

Share This Article