छठ पर्व में हवाई सेवा ले सकेंगे लोग, 30 से बुकिंग, नवंबर से भरेगा दरभंगा उड़ान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही है. अब दरभंगा से उड़ान हर हाल में संभव हो गया है. इसका रास्ता शनिवार को पूरी तरह साफ हो गया है. तय हो गया है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान भरने लगेगा. यहां से दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा- बेंगलुरु व दरभंगा- मुंबई के लिए उड़ान चालू होगी. इसके तहत तीस सितंबर से पहले बुकिंग भी प्रारंभ हो जाएगी. छठ के पर्व में लोग अब हवाई जहाज से भी दरभंगा आएंगे व जा भी सकेंगे.

केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी व केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव प्रदीप सिंह खोरोला ने शनिवार को एयरपोर्ट के पूरे परिसर का मुआयना किया. छठ पर्व के अवसर पर मिथिलावासियों को बड़ा तोहफा मिलेगा. अब हवाई मार्ग से दरभंगा आना-जाना संभव हो पाएगा.

Share This Article