सिटी पोस्ट लाइव : फूलों पर बैठी तितलियां भला किसको नहीं रिझाती हैं. बचपन में तो गाँव देहात में रहनेवाले बच्चों ने तितलियों को पकड़ने की कोशिश की होगी. तितलियां देखने में जितनी खूबसूरत होती हैं उतनी ही नाजुक भी. कई बार तो पकड़ते वक्त तितलियों के पंख टूट जाते हैं और वो उड़ नहीं पाती. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तितली का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक पत्ती जमीन पर पड़ी है और वो अचानक तितली बन जाती है. इसकी वजह है Camouflage. जिसे क्रिप्टिक कलरेशन भी कहते हैं एक ऐसी डिफेंस मैकेनिज्म या ट्रिक है जिसका इस्तेमाल पशु-पक्षी अपनी उपस्थिति को छुपाने के लिए करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम तितली को इसी तरीके का इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं.
Lots of folks tweeting this video recently. That’s an Indian Oakleaf butterfly (Kallima inachus). Nature is awesome! pic.twitter.com/rVxsm5MXob
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 8, 2021
इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक सूखा पत्ता जमीन पर पड़ा है. एक शख्स उस पत्ते को छूता है तभी वह पता अचानक तितली बनकर उड़ने लगता है. लेकिन, क्या सच में उड़ते ही वो पत्ता एक तितली में बन गया. ये कोई जादू नहीं बल्कि तितली का नेचुरल Camouflage है जिसका इस्तेमाल वो अपने आसपास के लोगों से बचने और अपनी पहचान छुपाने के लिए करती हैं. पत्ते जैसा बनकर वो लोगों से अपनी जान बचाने की कोशिश करती है.वायरल हो रहे इस वीडियो को बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ ने ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं, साथ ही इस पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. लोग तितली के इस तरह रूप बदलने की अदा को देखकर हैरान हैं.