स्पेशल ट्रेन से हटिया स्टेशन पहुंचे लोग, बगैर जांच के चले गये घर
सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन (Lockdown) के बीच शुक्रवार की शाम को हावड़ा से चलकर एक विशेष ट्रेन (Spacial Train) हटिया स्टेशन पहुंची. इसमें दवा एवं मेडिकल उपकरण लदे हुए थे. ट्रेन में 30 से 35 यात्री भी सवार थे. लेकिन ये लोग बिना जांच के ही स्टेशनों से बाहर निकल गए. इस स्पेशल पार्सल ट्रेन में 12 मरीजों को हावड़ा से लाया गया था. लेकिन हटिया स्टेशन पर कोरोना जांच (Corona Test) की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते बिना जांच के ही यात्री चले गये.
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में सवार रेलकर्मी सामान से भरे बोगी में किरासन तेल वाली स्टोव से खाना बनाते हुए चल रहे थे. ट्रेन में सवार 12 मरीजों के साथ उनके अटेंडेंट भी थे. ये सभी मरीज कोलकाता के गार्डनरीच स्थित सेंट्रल अस्पताल में इलाज कराकर रांची लौटने का इंतजार कर रहे थे. इसलिए इस पार्सल ट्रेन में इन्हें अपने-अपने घर लौटने का मौका दिया गया.
ट्रेन से हटिया पहुंचे एक यात्री ने बताया कि कोलकाता से 12 मरीज और 10 रेलकर्मी ट्रेन में सवार हुए. रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों में 11 मरीज अपने अटेंडेंट के साथ उतर गए. इधर रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन मेडिकल के सामान और दवाइयां लेकर हावड़ा से हटिया आई. यहां से इन सामानों को अन्य रेल मंडलों को भेजा जाएगा. ट्रेन में सीमित लोग ही सवार थे.सूचना के मुताबिक ईंजन के साथ वाली दो बोगियों में मेडिकल के सामान भरे हुए थे. हटिया से यह ट्रेन आगे आद्रा के लिए रवाना हो गई.