सिटी पोस्पट लाइव : आज गुरुवार से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जाएगी. बिहार में भी आज से इस टीकाकरण योजना की शुरुआत खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Minister Mangal Pandey) करेंगे. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गुरुवार को पटना के IGIMS में इस अभियान की शुरुआत करेंगे. मंगल पांडे ने बताया कि राज्य में आज से 45 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
कोरोना से सुरक्षा और बचाव के लिए सरकार ने सभी शिक्षकों और राज्य सरकार के कर्मियों को भी टीका देने का फैसला भी किया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार के कर्मियों के अलावा उनके परिजनों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि उन इलाकों में वैक्सिनेशन को रफ्तार दें जहां अब तक टीकाकरण अभियान सुस्त है. टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को राज्य सरकार ने जारी किया है। पंचायतवार नोडल कर्मी की तैनाती करने के लिए भी कहा गया है