सीतामढ़ी : 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने लिया कोरोना का टीका, दिखा उत्साह

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी में आज से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई। इस अभियान को लेकर ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएससी में टीका लेने को लेकर लोग कभी उत्साहित दिखें। टीका लेने से पहले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। तो वहीं आज इस विशेष टीकाकरण अभियान में अब तक 343 महिला और पुरुष वर्ग के लोगों को टीका दिया गया है। मौके पर पहुंची महिला ने कहा की उनकी उम्र 45 वर्ष है।

उन्हें अभी कोविड -19 का टीका लगा है। उसने बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, और वे काफी खुश है। इधर इस मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि आज 45 वर्ष महिला पुरुष वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेकर इसकी शुरुआत की गई है। अब तक जिले में 345 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि जो भी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं वो जरूर वैक्सीन लें। साथ ही लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article