केवी के लापरवाह प्राचार्य के खिलाफ सर्वदलीय संगठन के लोगो ने किया धरना प्रदर्शन|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव- झाझा-विगत दिन केंद्रीय विद्याालय झाझा में लापरवाह प्राचार्य के कारण विधालय में उत्पन्न हुई अनियमितता को लेकर विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक संगठन की ओर से उठाये गये आवाज को लेकर संगठन के लोगो ने बुधवार को अंबेडकर चैक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।जिसकी अगुवाई जाप जिला संयोजक सह जिलाध्यक्ष बिनोद यादव ने किया।

 

बच्चो की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया

प्रदर्शन कर रहे जाप नेता घनश्याम गुप्ता,कांग्रेस नेता एनुल हक,उदयशंकर झा,लोजपा नेता श्याम सुुंदर पासवान,बिंदु कश्यप,पूर्व सैैनिक बीके यादव,रामसेवक सिंह सहित अन्य कई अलग अलग संगठन के सदस्यो ने एकमत होकर विद्यालय के प्राचार्य पर केवी संगठन के द्वारा जाॅच किये जाने की मांग भी की।धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगो ने कहा कि विद्यालय मे बच्चो की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया है।बच्चो को शुद्व पेयजल नही मिल पा रहा है।कंप्यूटर,संगीत शिक्षा की व्यवस्था से स्कूली बच्चो को वंचित रखना,पीटी क्लास नही लिया जाना है|

 

लापरवाह प्राचार्य के उपर ठोस कार्रवाई किया जाये

इसके साथ ही बच्चो को आईडी कार्ड निर्गत नही करना ,अभिभावको के साथ बच्चो के विकास को लेकर कभी भी बैठक नही किया जाता है सहित अन्य कई बिंदुओ को रखने का काम प्रदर्शन मे किया गया।प्रदर्शन कर रहे लोगो ने केवी संगठन से मांग किया कि विद्यालय के लापरवाह प्राचार्य के उपर ठोस कार्रवाई किया जाये अन्यथा 25 जूलाई को प्राचार्य का पुतला दहन किया जायेगा।वही लोगो ने बैठक संपन्न करने के बाद विधालय की लचर व्यवस्था को लेकर बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा।

Share This Article