बेगूसराय : गंगा में बहते तरबूज को नाव से ले जा रहे लोग, नदी किनारे भी मची लूट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में यास तुफान के बाद विभिन्न गंगा घाटों में सोमवार से तरबूज की बहने का वीडियो वायरल हो रहा है। बता देता है कि यास तूफान के दौरान गंगा किनारे लगे तरबूज की फसल काफी संख्या में बर्बाद हुई है। तेज हवा और बारिश में तरबुज बह कर गंगा में गिरी है जो अब लगातार सोमवार से गंगा में बहते देखा जा रहा है। बेगूसराय जिले के सिमरिया, मधुरापुर, अयोध्या गंगा में काफी संख्या में तरबूज बहते देखा गया।

तारबुज बहते देख काफी संख्या में लोग नाव के सहारे गंगा से तरबूज निकाल-निकाल कर घर ले जा रहे हैं। गंगा किनारे में भी लोग तारबुज निकालते दिखे हैं। गंगा में तारबुज बहने का वीडियो वायरल हो रहा है। तेघरा प्रखंड के रातगांव पंचायत के पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंत ने बताया सोन नदी समेत बेगूसराय से वैशाली हाजीपुर तक गंगा किनारे तरबूज की खेती होती है तूफान के दौरान किसानों की फसल बर्बाद होकर गंगा में गिरी है जो अब बह कर बेगूसराय तक आ रही है। जिसे लोग जान जोखिम में डालकर निकालने में लगे हुए हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article