मुंबई से एम्बुलेंस से पटना पहुंचे लोगों ने दिखाई समझदारी, सीधे पहुंचे अस्पताल
तीनों निकले कोरोना पॉजिटिव, अगर घर चले जाते तो पुरे बेउर ईलाके में बढ़ जाता संक्रमण का खतरा.
मुंबई से एम्बुलेंस से पटना पहुंचे लोगों ने दिखाई समझदारी, सीधे पहुंचे अस्पताल
सिटी पोस्ट लाइव : एक कैसर मरीज ने पटना में कोरोना को और ज्यादा फ़ैलाने से बचा लिया है. अगर उसने समझदारी नहीं दिखाई होती तो पता नहीं कितने लोग संक्रमित हो जाते. खबर के अनुसार मुंबई (Mumbai) से इलाज कर अपने तीन परिजनों के साथ पटना लौटे सख्श ने समझदारी दिखाई. वो सीधे घर जाने की बजाय अस्पताल पहुँच गया. तीनों कोरोना की जांच करवाने के बाद अस्पताल में ही रिपोर्ट आने तक एडमिट हो गए. बाद में तीनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
शुक्रवार को ये सभी लोग मुंबई से एंबुलेंस से पटना लौटे थे. दरअसल 42 साल का कैंसर मरीज, 35 औऱ 38 साल के दो परिजन और एक दूसरा रिश्तेदार कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका को देखते हुए खुद से ही पीएमसीएच में शुक्रवार को जांच कराने की मकसद से भर्ती हो गए. कैंसर पीड़ित के साथ उनके ये तीनों परिजन पिछले फरवरी महीने में बेहतर इलाज कराने के लिए मुंबई गए थे. पीएमसीएच में इन चारों का सैंपल लिया गया जिनमें मरीज के साथ ही उनके 35 व 38 साल के दो परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.सभी को जिला प्रशासन द्वारा आनन फानन में क्वारेंटाइन कर दिया गया.
बिहार में शायद यह पहला मौका है जब असाध्य रोग से जुझ रहे किसी मरीज और उनके परिजनों ने ऐसी समझदारी दिखा कर अपने घर के आसपास रहने वाले पूरे इलाके को बचा लिया. डीएम कुमार रवि का कहना है कि इनकी समझदारी की वजह से संक्रमण का एक बड़ा खतरा टल गया है.अगर चोरी चुप्पे ये घर चले जाते तो अपने परिजाओं के साथ साथ न जाने कितने लोगों को संक्रमित करते.पुलिस अब उस अम्बुलेंस की तलाश कर रही है जिससे ये मुंबई से पटना पहुंचे थे.
Comments are closed.