23 मई के बाद कलम और बंदूक की जंग शुरू होगी, अनंत सिंह का हिसाब-किताब क्लियर कर देंगे’

City Post Live - Desk

23 मई के बाद कलम और बंदूक की जंग शुरू होगी, अनंत सिंह का हिसाब-किताब क्लियर कर देंगे

सिटी पोस्ट लाइवः चुनाव खत्म होने के बाद भी बिहार की सियासत की गर्माहट खत्म होती नजर नहीं आ रही है। मुंगेर लोकसभा सीट पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी और जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह के बीच कांटे की टक्कर रही है। 23 मई को नतीजे आने हैं। उस दिन यह पता चलेगा कि मुंगेर में कौन बाजी मारेगा लेकिन इस बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अनंत सिंह को चुनौती दिया है। नीरज ने कहा है कि अगर ललन सिंह चुनाव हार जाते हैं तो मैं विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए नीरज ने कहा कि चुनाव परिणाम 23 मई को आने वाला है अगर ललन सिंह चुनाव हारे तो मैं विधान परिषद से इस्तीफा दे दूंगा अगर 44 मुकदमे के अभियुक्त पुदीना सिंह (अनंत सिंह) में दम है तो कहें कि उनके पत्नी चुनाव हारीं तो वे विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। 23 मई के बाद बिहार में कलम और बंदूक की जंग शुरू होगी। अनंत सिंह के खिलाफ पूरा साक्ष्य जुटा लिया गया है। यू-टयूब से भी साक्ष्य जुटाए गये हैं। जिस तरह से चुनाव में धनबल का प्रयोग किया है। पूरे प्रमाण के साथ सदस्यता समाप्त करने की अपील करेंगे। अनंत सिंह की अब सदस्यता बचने वाली नहीं है।

Share This Article