सिटी पोस्ट लाइव : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को बिहारशरीफ के शहीद -ए- कारगिल पार्क में भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके शौर्य को याद किया गया. इस मौके पर राजगीर सीआरपीएफ के कमांडेंट ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र एनसीसी कैडेट बटालियन के कमांडिंग, ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल, बिहारशरीफ नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, दीपनगर के थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक़ अहमद ने भारत माता के जांबाज सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके शौर्य को याद किया.
इस मौके पर कारगिल में शहीद हुए हरदेव प्रसाद की धर्म पत्नी मुन्नी देवी और उनकी पुत्री मौजूद थे. इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि भारत माता की सीमा की रक्षा करते हुए कारगिल में जो हमारे जवान शहीद हुए हैं. आज उन्हें याद करने का दिन है. इस मौके पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने भी भारत माता के वीर सपूतों को याद किया. इनके अलावा भी कई अधिकारियों पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों को याद किया.
नालंदा से मो. महमूद आलम