नीतीश का गुस्सा देखकर नरम पड़े पवन वर्मा, कहा-‘मुझे अब भी अपने पत्र के जवाब का इंतजार है’
सिटी पोस्ट लाइवः चिट्ठी लिखकर नीतीश कुमार से सीएए और एनआरसी पर स्पष्टीकरण मांगने वाले जेडीयू नेता पवन वर्मा को लेकर आज सीएम नीतीश ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे पवन वर्मा की इज्जत करते हैं लेकिन अगर पवन वर्मा कहीं जाना चाहते हैं तो चले जाएं उन्हें मेरी शुभकामना है। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद पवन वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आयी है। नीतीश की सख्ती देख पवन वर्मा यू-टर्न मोड में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका इरादा नीतीश कुमार को कभी दुख पहुंचाना नहीं है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जेडीयू विचाराधारा पर आधारित पार्टी है, हमे अपने लिए स्टैंड पर स्थिति साफ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएए का समर्थन करती है लेकिन हमारी विचारधारा महात्मा गांधी से प्रेरित है. मुझे अभी भी अपने पत्र के जवाब के इंतजार है
.हालांकि पवन वर्मा ने कहा कि यदि मुझे जवाब (लिखे पत्र का) नहीं मिला तो मुझे अपने पद के बारे में पुनर्विचार करना होगा. मैं नीतीश कुमार को उनके शुभकामना के लिए धन्यवाद करता हूं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जब तक उनके पत्र में उठाए सवालों का जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक वो कोई निर्णय नहीं लेने जा रहे हैं.
पवन वर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार ने कम से कम इस मामले का संज्ञान लिया. मैंने पहले भी लिखा था, लेकिन मुझे जवाब नहीं मिला. यह उनके लिए पार्टी की विचारधारा को स्पष्ट करने का समय है. जेडीयू अल्पकालिक राजनीतिक उद्देश्यों के लिए एड हॉक निर्णय नहीं ले सकता है. जब तक मुझे अपने पत्र का जवाब नहीं मिल जाता, मैं यह तय नहीं कर सकता कि आगे क्या करना है.