94000 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, जल्द जारी होगी ओपन कैंप काउंसलिंग की डेट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में 94000 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सीएम नीतीश कुमार  ने शिक्षक बहाली प्रकिया को हरी झंडी दे दी है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है।

सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। फिलहाल सरकार की तरफ से इस आदेश का लेटर नहीं जारी हुआ है पर पुख्ता जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश ने बहाली प्रकिया को मंजूरी दे दी है। पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे शिक्षकों के बीच ये खबर फैलते ही उत्साह की लहर दौड़ गयी है। हालांकि शिक्षकों ने ये कहा है कि जब तक सरकार की तरफ से लिखित आदेश नहीं जारी होता वे यहां से नहीं हटेंगे ।

बता दें कि अपने नियोजन पत्र जारी करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग में धरना पर बैठे TET और STET उतीर्ण अभ्यर्थी अब तक जमे हुए हैं। महिला अभ्यर्थी कड़कड़ाती ठंड में अपने बच्चों के साथ धरना पर बैठी हुई हैं।

बता दें कि पिछले दिनों गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस से लाठियां बरसायी थी। शिक्षकों को धरनास्थल से खदेड़ दिया गया था। पुलिस की लाठीचार्ज से कई शिक्षक घायल हो गये थे। बाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पहल पर इन शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर से धरनास्थल पर प्रदर्शन की मंजूरी दी गयी थी।

Share This Article