बढ़ने वाली है पटना की परेशानी, इंद्रपुरी बराज का पानी आज शाम तक पहुंच जाएगा

City Post Live - Desk

बढ़ने वाली है पटना की परेशानी, इंद्रपुरी बराज का पानी आज शाम तक पहुंच जाएगा

सिटी पोस्ट लाइवः लगातार होने वाली बारिश ने राजधानी पटना के लोगों को बुरा हाल कर दिया है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मुसीबत फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रही है बल्कि खबर है कि परेशानी और बढ़ने वाली है। दरअसल इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़ा गया है जो शाम तक पटना पहुंचेगा। बराज का पानी जब पटना पहुंच जाएगा तो जाहिर है परेशानी और बढ़ जाएगी। जानकारी की मुताबिक मौसम विभाग ने सोमवार तक इसी तरह की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन बारिश थम भी गई तो नदियों में उफान रूकने वाला नहीं है।

नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से प्रमुख नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा की सहायक नदियों में सोन, पुनपुन और फल्गु में भी उफान है। इस वजह से पटना पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।क्यों गंगा नदीं पहले से हीं उफान पर है।इधर इंद्रपुरी बराज से छोड़ा गया पानी आज यानि रविवार की शाम तक पटना पहुंचने की संभावना है।

शनिवार रात आठ बजे इंद्रपुरी बराज से करीब तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया था जो रविवार तक पटना पहुंच सकता है। गंगा की सहायक नदियों के जलस्तर में अगर वृद्धि हुई तो पटना की परेशानी में इजाफा हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक पूरे राज्य में औसतन 52 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है।

Share This Article