पटना के जीडी गोयनका स्कूल में बच्चों को पास करने के लिए मांगे जा रहे पैसे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को पटना के जीडी गोयनका स्कूल में हुए हंगामे के बाद बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| अभिभावकों का आरोप है कि जीडी गोयनका स्कूल बच्चों को पास कराने के एवज में 80 हजार से एक लाख रुपये की मांग कर रहा हैं| उन्होंने बताया कि नौंवी के करीब 16 स्टूडेंट्स को एक-दो और पांच नंबर से फेल कर दिया गया है और फिर प्रमोट करने के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही है| इसके विरोध में स्कूल पर कार्रवाई की मांग को लेकर सभी अभिभावक शुक्रवार को इको पार्क में एकजुट हुए और फिर स्कूल की मनमानी के खिलाफ राज्यपाल को लिखित में शिकायत दी|अभिभावक पंकज गौतम ने बताया कि अच्छी शिक्षा के लिए हमलोगों ने अपने बच्चों का इस स्कूल में एडमिशन कराया गया था लेकिन अब बच्चों को प्रमोट करने के नाम पर रकम की मांग की जा रही है|अभिभावकों का कहना है कि अगर उनका बच्चा फेल कर गया है तो कॉपी को दूसरे स्कूल के टीचर से जांच कराया जाएं| उनका ये भी कहना है कि स्कूल के टीचर पढ़ाने के काबिल है या नहीं इसकी भी जांच कराने की जरुरत है| जी डी गोयनका स्कूल के खिलाफ पीड़ित अभिभावकों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की|

Share This Article