पटना का डाकबंगला बन गया रणक्षेत्र, भिड़ गए पुलिस और आरजेडी के समर्थक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: पटना के अशोक राजपथ पर राजद नेताओं ने भारत बंद के समर्थन में बेली रोड मोड़ से जुलूस निकाला. उधर, पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारी उत्‍पात पर उतर आए. डाक बंगला चौराहा पटना का हृदय माना जाता है. लेकिन वहां भी आंदोलनकारी उत्‍पात पर उतर आए. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो हाथापाई पर उतर आए. थोड़ी देर तक झड़प की स्थिति रही. हालांकि पुलिस बलों ने मामला संभाल लिया.

चौराहे पर बड़ी संख्या में बंद समर्थक धरना दे रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता वाहनों को जगबरन रोक रहे हैं. इसके साथ ही किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी शामिल है. पटना में पप्पू यादव खुद भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे.

इस दौरान पप्पू यादव ने पटना के डाकबंगला चौराहा को जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए. प्रदर्शन के दौरान किसान के लुक में हाथो में कुदाल लेकर पप्पू यादव ने प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पप्पू यादव ने किसान का बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल किसानों को खत्म करने वाला है.

Share This Article