पटना की हवा में दिल्ली से भी ज्यादा जहर है, प्रदूषित शहरों में तीसरा नंबर है अपनी राजधानी का़

City Post Live - Desk

पटना की हवा में दिल्ली से भी ज्यादा जहर है, प्रदूषित शहरों में तीसरा नंबर है अपनी राजधानी का़

सिटी पोस्ट लाइवः देश की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर जो खबरें लगातार आ रही हैं वो लोगों को डरा रही है। जो वहां नहीं रहते वो भी यह सुनकर कांप जा रहे हैं कि दिल्ली की हवा में अब सांस लेना मुश्किल है। लेकिन अब खबर राजधानी पटना को लेकर भी आयी है और यह ज्यादा डराती है कम से कम पटना में रहने वाले लोगों को जरूर डर लगेगा क्योंकि खबर यह है कि पटना की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली है। यह देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बिहार में मुजफ्फरपुर और गया की हवा में भी प्रदूषण का स्‍तर चिंताजनक हो गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5) का स्तर पटना में 414 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया है। इस तरह पटना देश में सबसे अधिक वायु प्रदूषण वाले कानपुर और लखनऊ के बाद तीसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर बन गया है।

उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम 2.5 स्तर 385 माइक्रोग्राम और गया में 325 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया।बीते पांच दिनों की बात करें तो चार नवंबर को पटना में पीएम 2.5 का स्तर सर्वाधिक 428 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया था। मंगलवार को पटना में पीएम 2.5 का स्‍तर दूसरी बार चार सौ के पार गया। मुजफ्फरपुर में पीएम 2.5 का स्‍तर लगातार तीन सौ के पार बना हुआ है। गया में भी यह लगातर बढ़ रहा है। मंगलवार को वहां पांच दिनों के अंदर दूसरी बार पीएम 2.5 का स्‍तर तीन सौ के पार गया।

Share This Article