पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष और काउंसर के एक-एक पद पर हुआ नामांकन

City Post Live

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष और काउंसर के एक-एक पद पर हुआ नामांकन

सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. आज रविवार की सुबह 10 बजे से व्हीलर सीनेट हॉल में नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन अध्यक्ष और काउंसर के पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया. राहुल कुमार ने अध्यक्ष तो विकास कुमार ने काउंसर पद के लिए पर्चा भरा. नामांकन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में दर्जनों पुलिस के जवान प्रशासनिक भवन के आसपास तैनात किये गए थे. प्रत्याशी को छोड़कर किसी अन्य छात्र या समर्थक को हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. संबंधित कॉलेज और विभागों द्वारा जारी परिचय पत्र और नामांकन पर्चा दिखाने के बाद ही प्रत्याशी को परिसर में प्रवेश दिया गया.

नामांकन के दौरान कैंपस में लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगा दी गई थी. नामांकन पर्चा स्वीकार करने के लिए ह्वीलर सीनेट हॉल में 19 टेबल बनाए गए थे. सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए अलग-अलग टेबल तथा प्रत्येक कॉलेज और पीजी विभागों के काउंसलर पद के लिए पर्चा स्वीकार करने के लिए अलग-अलग टेबल बने थे. नामांकन पर्चा 26 नवंबर तक सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. पर्चा दाखिल करने के बाद किसी तरह के कागजात स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार से ही नमनाकन की प्रक्रिया की शुरुवात हो चुकी थी. लेकिन पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. विवि प्रशासन की तरफ से नामांकन के लिए तैनात पदाधिकारी सुबह दस बजे से तीन बजे तक 19 टेबलों पर प्रत्याशियों का दिनभर इंतज़ार करते रहे. लेकिन कोई आया ही नहीं.लेकिन आज रविवार से नामांकन प्रक्रिया की विधिवत शुरुवात हो गई है. गौरतलब है कि इसबार बंडल साझा उम्मीदवार उताकर चुनाव को दिलचस्प बना देने की तैयारी कर चुके हैं.

Share This Article