सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक नया नेशनल हाइवे बनेगा जिससे पटना से बेतिया की दूरी महज 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। जी हां आपने सही सुना महज दो घंटे । भारत सरकार ने इस नेशनल हाईवे की हरी झंडी दे दी है।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि भारत सरकार ने बिहार के पटना एम्स के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 139 से प्रारम्भ होकर बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 727 तक नये राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 139 के रुप में अधिसूचित किया गया है।
नितिन नवीन ने बताया कि इस सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की दूरी कम होगी। इससे पटना से बेतिया की दूरी मात्र 2 घंटे में तय की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त उत्तर बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल वैशाली, लौरिया एवं केसरिया को भी आपस के सम्पर्कता प्रदान होगी, जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
नितिन नवीन ने बताया कि इस पथ में जेपी सेतु के समानान्तर एक नया 4 लेन पुल का निर्माण होगा। सोनपुर बाईपास से माणिकपुर तक लगभग 40 किमी का ग्रीन फील्ड पथ विकसित होगा। इसमें कई जगहों पर बाईपास का प्रावधान भी रहेगा, जिससे यातायात सुगम हो सकेगा।