सज गई है ईद की बाज़ार ,खरीददारी और तैयारी में जुटे हैं मुसलमान भाई

City Post Live

जिस दिन ईद का चाँद दिखेगा ,उस रात को रौशन करने के लिए बाजार से लेकर गलियों तक को सजाया संवारा जा रहा है. रौलेक्स, झाड-फानूस और रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब से सड़कें सजा दी गई हैं.हर तरफ अभी से उत्सव का माहौल कायम हो गया है.

सिटी पोस्ट लाईव : पटना सिटी से लेकर फुलवारीशरीफ तक ईद का बाज़ार सज धज कर तैयार है. ईद की तैयारी और खरीददारी में लोग जुटे हुए हैं.कोई घर की सजावट का सामान  कालीन, चादर, कुशन, पर्दा खरीदने में जुटा है तो कोई ईद के दिन आनेवाले मेहमानों की खातिरदारी के लिए  मेवे, सेवई-लच्छा, की खरीददारी करने में जुटा है. कपड़े और आभूषण के बाज़ार भी सज चुके हैं.इस बाज़ार में महिलायें खूब पहुँच रही हैं. देर रात तक बाजार गुलजार रहने लगा है.

दरअसल ,मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद-उल-फितर में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में ईद की खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों का उत्साह परवान चढ़ा हुआ है. जिस दिन ईद का चाँद दिखेगा ,उस रात को रौशन करने के लिए बाजार से लेकर गलियों तक को सजाया संवारा जा रहा है. रौलेक्स, झाड-फानूस और रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब से सड़कें सजा दी गई हैं.हर तरफ अभी से उत्सव का माहौल कायम हो गया है.

ईद को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रमजान के रुखसत होने का गम की जगह अब सबके चहरे पर  ईद के आने की खुशी झलक रही है.ईद को लेकर सबसे ज्यादा रौनक अस्थायी बाज़ार में दिख रही है जिसे खासतौर पर ईद के लिए ही तैयार किया गया है. लच्छा सेवई से लेकर पिन खुजूर, टोपी, अतर, सूरमा को दुकानदारों ने ऐसे सजाकर रखा है कि मुंह में पानी आने लगता है.

Share This Article