प्रकाश पर्व के अवसर पर सीएम पहुंचे पटना साहिब, मत्था टेकने के बाद मीडिया के सामने कही यह बात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: आज प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना सिटी का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ दिख रहा है. वहीं गुरु गोविंद सिंह महाराज के 354वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सीएम नीतीश कुमार भी मत्था टेकने के लिए पहुंचे. वहीं इस दौरान उन्हें सरोपा भेंट किया गया. तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में आयोजित किये गए कार्यक्रम भाड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.

वहीं सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनायी जा रहा है. इस दौरान नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि, यहां हर वर्ष के तरह ही सभी इन्तेजाम किये गए है. इस साल कोरोना है इसलिए बहुत सारे काम को सीमित रखा गया है. देश के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं.

बता दें कि, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की 354वें प्रकाश उत्सव पर पटना साहिब का नजारा बिलकु्ल बदला हुआ है. श्रद्धालुओं की संख्या को कोरोना संक्रमण के ध्यान में रखते हुए सीमित रखा गया है लेकिन उसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इस वक़्त पंजाब समेत देशभर से श्रद्धालुओं का जमावड़ा पटना साहिब में लगा हुआ है. वहीं लॉकडाउन के बाद अब जाकर कई श्रद्धालुओं ने लंगर का खाना चखा है. वहीं यह लंगर के सेवा भी 24 घंटे उपलब्ध करवाई गयी है.

Share This Article