पटना प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू, 23 नवम्बर से पहले भर देना है फॉर्म

City Post Live

पटना प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू, 23 नवम्बर से पहले भर देना है फॉर्म

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के पत्रकारों के लिए एक जरुरी सूचना –पटना प्रेस क्लब का सदस्य बंनने के लिए आप तुरत प्रेस क्लब से संपर्क करें.पटना के किसी भी मीडिया संस्थानों में कार्यरत सभी पत्रकार अब पटना प्रेस क्लब का सदस्य बन सकते हैं. पटना प्रेस क्लब के सदस्य बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बस आपको प्रेस क्लब जाकर बैंक रोड स्थित प्रेस क्लब के दफ्तर जाकर सदस्यता का फॉर्म भरना होगा. आप सदस्यता पाने का ये फॉर्म प्रेस क्लब के ऑफिस से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच में कभी भी प्राप्त कर सकते हैं.

सदस्यता पाने के लिए आपको फॉर्म 23 नवंबर तक हर हाल में जमा करा देना होगा. ऐसे पत्रकार जो सदस्य बनने के इच्छुक हैं, उन्हें फॉर्म लेने के लिए प्रेस क्लब का दफ्तर स्वयं आना होगा. एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही फॉर्म दिया जाएगा. ये फॉर्म निशुल्क उपलब्ध हैं, पर फॉर्म भरते वक़्त चेक के माध्यम 1000 रुपये का सदस्यता शुल्क आपको देना होगा. सदस्यता फॉर्म के साथ आपको इसकी राशि केवल चेक में ही देना होगा. कैश या किसी अन्य माध्यम से राशि स्वीकार नहीं की जाएगी.

प्रेस क्लब के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक़ फॉर्म के साथ चेक के अलावा अपनी कंपनी का Appointment Letter/ Contract Letter और Pay Slip लगाना अनिवार्य होगा. साथ में अपने Media Organisation का Identity Card की फोटो कॉपी भी लगाना होगा.इसके अलावा पटना प्रेस क्लब की Membership पाने के लिए दो मान्यता प्राप्त पत्रकारों से Introduce करवाना भी जरूरी होगा.

पटना प्रेस क्लब का सदस्यता-सह-चुनाव अभियान समिति गठित, 23 दिसंबर को चुनाव

Share This Article