पटना के सचिन की फोटोग्राफी की दिल्ली में धूम, पेंटिंग प्रदर्शनी में मिला अवार्ड

City Post Live - Desk

पटना के सचिन की फोटोग्राफी की दिल्ली में धूम, पेंटिंग प्रदर्शनी में मिला अवार्ड

सिटी पोस्ट लाइव :दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित चार दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी में बिहार के भी कई चित्रकारों ने शिरकत की है. वहीं देश के कई नामी-गिरामी चित्रकार भी इस पेंटिंग प्रदर्शनी में पहुंचे. वहीँ इस प्रदर्शनी में पटना के फेमस फोटोग्राफर सचिन को सम्मानित किया है. इसे लेकर पटना कला-साहित्य जगत के लोगों ने बधाई दी है.

ख़बरों के मुताबिक़ देश के मशहूर चित्रकार कुंदन कुमार ने दिल्ली के प्रगति मैदान में पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई है. इस प्रदर्शनी का नाम कर्मा पेंटिका दिया है. शिल्प संग्रहालय में आयोजित इस चार दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक चित्र लगाये गये हैं. कार्यक्रम में पहुंचे देश भर के चित्रकारों ने उन्हें सराहा है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड के रहनेवाले लेखक लक्ष्मी नारायण नायक ने किया.  जबकि मुख्य अथिति गुड़गांव की निर्मला नेगी रहीं. निर्मला नेगी कत्थक के क्षेत्र में नेशनल अवार्डेड हैं. इसी तरह बिहार से वरीय चित्रकार राजू कुमार, नीरज गर्ग, महेश्वर दयाल भी इस पेंटिंग प्रदर्शनी में शामिल हुए.

बता दें इस पेंटिंग प्रदर्शनी में बिहार के फोटोग्राफर सचिन को सम्मानित वरीय चित्रकार कुंदन कुमार ने सम्मानित किया.  सचिन को सम्मानित किये जाने से पटना के बुद्धिजीवी वर्गों में खुशी की लहर है और इसके लिए उन्हें बधाई दी है. बता दें कि प्रदर्शनी का आयोजन आर्ट एम नामक संस्था की ओर से किया गया था.

यह भी पढ़ें – “रेलवे टेंडर मामले में लालू यादव को जानबूझकर फंसाया गया है”- मदन मोहन झा

Share This Article