पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बदल गयी टाइमिंग, देखें सभी ट्रेनों की लिस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के बाद संपूर्ण क्रांति के एक्सप्रेस का टाइमिंग आज से बदल गया है। यह ट्रेन अब राजेंद्रनगर से शाम 7.25 बजे खुलेगी। वहीं, शुक्रवार से राजधानी सहित छह अन्य ट्रेनों के खुलने और पहुंचने के समय में बदलाव होगा। रेलवे ने सलाह दी है कि परेशानी से बचने के लिए यात्री वेबसाइट से समय का पता कर घर से निकलें।

शुक्रवार से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के समय में भी 10 मिनट का बदलाव किया गया है। राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 7:10 में, पटना से शाम 7:30 में खुलेगी। दिल्ली पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली से आने के क्रम में यह शाम 5:40 की बजाय पटना में शाम 4:50 में पहुंचेगी और शाम 5:15 पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी।

श्रमजीवी एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचने में आधा घंटा कम समय लेगी। पटना में इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह पटना-हावड़ा जनशताब्दी, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक के सुदृढ़ीकरण के कारण ट्रेनों की गति में तेजी आई है। इस कारण ट्रेनों की समय सारणी में कुछ बदलाव किया गया है। बताया कि कुछ और ट्रेनों की समय-सारणी की समीक्षा की जा रही है। उनमें भी बदलाव की संभावना है।

02565/02566 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 02557/ 02558 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 03483/ 03484 फरक्का एक्सप्रेस, 03413/03414 फरक्का एक्सप्रेस के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन पकड़ने से पहले यात्री रेलवे की वेबसाइट पर समय का पता कर लेंगे। इससे वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकेंगे।

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को अब लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी। राजेंद्रनगर से पहले यह ट्रेन जहां शाम 5:40 बजे खुलती थी, वहीं अब यह ट्रेन शाम 7:25 बजे खुलेगी। वहीं, पटना जंक्शन से यह ट्रेन शाम 6:00 बजे की बजाय शाम 7:45 में खुलेगी और दिल्ली 7:55 बजे पहुंचेगी।

सबसे ज्यादा फायदा 03202 कुर्ला-पटना स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को होगा। 6 दिसंबर से इसके समय में बदलाव किया जा रहा है। इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 घंटा पहले पटना पहुंचेगी। हालांकि पटना से खुलने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात के 10:15 की बजाय दिन के 14:55 पर खुलेगी और अगले दिन रात के 11:55 पर पटना पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन पटना में दिन के 10:00 बजे पहुंचती थी। ट्रेन मुगलसराय में सुबह के 4:00 बजे, बक्सर में 5:58 पर और दानापुर में सुबह के 9:00 बजे और पटना 10:00 बजे पहुंचती थी। 6 दिसंबर से खुलने वाली यह ट्रेन अब मुगलसराय से शाम के 7:25 पर खुलेगी और रात के 11: 55 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

Share This Article