सिटी पोस्ट लाइव: इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि पटना नगर निगम को आज नयी डिप्टी मेयर मिल गयी है. दरअसल, रजनी देवी ने डिप्टी मेयर के लिए बाजी मार ली है. इसी के साथ वार्ड 22 सी की पार्षद रजनी देवी को पटना का नया डिप्टी मेयर बनाया गया है. चुनाव में रजनी देवी को कुल 43 पार्षदों ने वोट दिया और उन्हें विजयी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, चुनाव के दौरान 74 पार्षदों में से पूरे 59 पार्षदों ने वोटिंग की थी.
वहीं खबर की माने तो, इस चुनाव में रजनी देवी ने 22 बी की पार्षद सुचित्रा सिंह को पछाड़ दिया और खुद डिप्टी मेयर की कमान संभाल ली. साथ ही रजनी देवी राजद की समर्थक भी मानी जाती है. वहीं, एक वोट अमान्य भी घोषित किया गया. बता दें कि, डिप्टी मेयर का चुनाव कलेक्ट्रेट के हिंदी भवन सभागार में आयोजित किया गया. यह बैठक 11 बजे शुरू हुई थी. वहीं, चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.