DMRC के साथ हुआ पटना मेट्रो का MoU, 2024 में चलेगी सपनों की ट्रेन

City Post Live

DMRC के साथ हुआ पटना मेट्रो का MoU, 2024 में चलेगी सपनों की ट्रेन

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली की तरह पटना में मेट्रो की सवारी करने का सपना अब साकार होने जा रहा है. राजधानी पटना में मेट्रो के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ने लगा है.आज पटना में बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के बीच मेट्रो के लिए समझौता हो गया है. बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के बीच हुए इस समझौते के दौरान खुद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि पटना मेट्रो का काम इस साल से शुरू होगा. अगले तीन साल के बाद पटनावासी मेट्रो में सफ़र करने का लुफ्त उठा सकेंगे.पूरा प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होगा. पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाया जाएगा. पहला कॉरिडोर 16.94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर 14.45 किलोमीटर का होगा. पहले कॉरिडोर के अंतर्गत दानापुर से पटना जंक्शन होकर मेट्रो मीठापुर तक जाएगी. इस मेट्रो रूट में शगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलीपुत्रा, रुकनपुरा, राजा बाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, हाई कोर्ट, इंकमटैक्स चौराहा, पटना स्टेशन, मीठापुर स्टेशन होंगे. पहले कॉरिडोर में अंडर ग्राउंड रूट कुल मिलाकर 11.21 किलोमीटर होगा और एलिवेटेड रूट 5.49 किलोमीटर होगा तो वहीं, दूसरे कॉरिडोर में अंडरग्राउंड रूट 4.55 किलोमीटर होगा और एलिवेटेड रूट 9.9 किलोमीटर का होगा.

दूसरे कॉरिडोर में पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक जाएगी. इस कॉरिडोर में पटना स्टेशन से आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, यूनिवर्सिटी, प्रेमचंद, नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, कुम्हरार,  गांधी सेतु, जीरो माइल से आईएसबीटी तक जाएगी.

Share This Article