आज से शुरू हो गई है पटना-बोधगया से नेपाल के लिए एसी बस सेवा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेपाल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब बिहार से नेपाल जाने के लिए बस सेवा की शुरुवात हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 11 सितंबर को पटना व नेपाल के बीच बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है. बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस चलाने के लिए बिहार सरकार को विदेश मंत्रालय से अनुमति लेना पड़ा था. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने अभी बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू होगी.
विदेश मंत्रालय द्वारा बिहार व नेपाल के बीच बस सेवा शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद पीपी मोड़ में इस बस सेवा की शुरुवात की गई है. इस बस सेवा के शुरू हो जाने से नेपाल जाना अब बहुत आसान और सस्ता हो गया है. बोधगया से काठमांडू का किराया करीब 1250 रुपए, पटना से जनकपुर का किराया 275 रुपए और पटना से काठमांडू का किराया 1015 रुपए है.बोधगया से काठमांडू -1250 रुपए में लोग जा सकेगें.
चार बसें पटना व जनकपुर और चार बसें बोधगया व काठमांडू के बीच चलेंगी. एक बस में करीब 44 एसी सीटें होंगी. पटना-जनकपुर की बसें पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी भीठा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएंगी. बोधगया-काठमांडू की बसें गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते काठमांडू जाएंगी.
पटना से 3.15 बजे खुलने वाली बस रात 11 बजे जनकपुर पहुंचेगी. सुबह 4.10 बजे और रात 9.05 बजे भी बस खुलेगी. जनकपुर से सुबह 7.05 बजे खुलने वाली बस 2.15 बजे पटना पहुंचेगी. सुबह नौ बजे और रात 8 बजे भी बसें चलेंगी. बोधगया से सुबह 10 बजे चलने वाली बस अगले दिन सुबह 7 बजे काठमांडू पहुंचेगी. काठमांडू से रात 8 बजे चलने वाली बस अगले दिन शाम साढ़े चार बजे बोधगया पहुंचेगी.