पटना जंक्शन पर बड़ा हादसा, वेटिंग रूम की दीवार गिरी, एक यात्री की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के  पटना जंक्शन पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन पर वेटिंग रूम की दिवार गिर गई है.इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है.सूत्रों के अनुसार  इस घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई .मामला सामने आने के बाद जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना जंक्‍शन पर आज मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्‍टेशन पर बने वेटिंग रूम के बाथरूम की दीवार गिर पड़ी. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. यात्री की मौत के बाद यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को मलबे से बाहर निकाला और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दीवार काफी जर्जर थी, जिसके संबंध में कई बार रेलवे प्रशासन से शिकायत भी की गई थी.पटना जंक्‍शन पर मंगलवार सुबह स्‍टेशन पर बने वेटिंग रूम के बाथरूम की दीवार गिर पड़ी. इस हादसे में एक यात्री वीर बहादुर सिंह की मौत हो गई. वीर बहादुर वैशाली के महानार का रहने वाला था जो  हावड़ा जा रहा था. इस घटना को लेकर यात्रियों के बीच आक्रोश व्याप्त है.

Share This Article