पाॅलिथिन बैन पर पटना हाईकोर्ट का फैसला, सरकार के फैसले को बताया सही
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में पाॅलिथिन पर प्रतिबंध जारी रहेगा बैन नहीं हटेगी। बिहार सरकार के फैसले को कोर्ट ने सही बताया है। दरअसल बिहार सरकार के पाॅलिथिन पर बैन लगाने के फैसले को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी गयी थी। जानकारी के मुताबिक संगीता प्लास्टिक समेत कई अन्य याचिकाओं पर जस्टिस ज्योति शरण की खंडपीठ ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था. इसपर आज फैसला सुनाया गया. दायर याचिकाओं में पॉलीथिन बैग के निर्माण व उपयोग पर पूरी तरह बैन लगाने के सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी.केंद्र सरकार के प्रावधानों के अनुसार 50 micron से अधिक मोटाई के पॉलीथिन बैग के निर्माण व उपयोग किया जा सकता है.
इसी आलोक में ये याचिकाएं दायर करते हुए सरकार के फैसले को चुनौती दी गयी थी. हाईकोर्ट ने सरकार की दलील पर बिहार में प्रदूषण की स्थिति देखते हुए प्रतिबंध लगाने के निर्णय को वैध ठहराया.