पटना हाईकोर्ट ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 400 मामलों का निष्पादन.

City Post Live

पटना हाईकोर्ट ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 400 मामलों का निष्पादन.

सिटी पोस्ट लाइव  :लॉक डाउन में  पटना हाईकोर्ट ने आज नया रिकॉर्ड कायम कर सबको चौंका दिया है.पटना हाईकोर्ट ने एक दिन में 400 जमानत याचिका पर करने का रिकॉर्ड बनाया है.पटना हाईकोर्ट एक दिन में इतने मामलों की सुनवाई करने वाला देश का पहला कोर्ट बन गया है. दरअसल आज बुधवार 13 मई को पटना हाईकोर्ट में 795 मामले सुनवाई के लिए सुचीबद्ध था. जिस पर वीडियो कॉंफेंसिंग से सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 400 जमानत याचिका पर सुनवाई की. इसके साथ ही एक दिन में इतने मामलों पर सुनवाई करने वाला देश का यह पहला कोर्ट बन गया.

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट के नाम एक दिन में सबसे ज्यादा याचिका पर सुनवाई करने का रिकॉर्ड दर्ज था. गुजरात हाईकोर्ट ने एक दिन में 147 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए रिकॉर्ड बनाया था.लेकिन अब अब पटना हाईकोर्ट ने 400 याचिकाओं पर एक दिन सुनवाई कर सारे पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.अबतक एक दिन 147 मामलों के निष्पादन के गुजरात हाईकोर्ट से कैन गुना ज्यादा मामलों के निष्पादन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Share This Article