गांधी सेतु पर अक्सर इसलिए लगता है जाम -महा-जाम

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:  महात्मा गांधी सेतु पर गुरुवार से  जाम की स्थिति बनी हुई है.कल गुरुवार से ही वाहनों की कतार लगी हुई है . दोपहर में इस जाम ने गंभीर समस्या का रूप धारण कर लिया था .जाम में घंटों से फंसे लोग हलकान नजर आये. जो परिवार इस जाम में फंसा बेहाल नजर आया.अपनी काम ठीक से नहीं करनेवाले वहां पर  तैनात पुलिस कर्मियों को भी जाम हो जाने पर  जाम हटाने के लिए  तमाम कोशिश करते नजर आये  लेकिन जाम से निबट नहीं पाए.वाहनों को गति नहीं मिल पाने से हालात बेकाबू होते दिखे पुलिस के जवान. वाहनों के शुक्रवार की सुबह तक रेंगने का सिलसिला जारी रहा। जाम में कई स्कूल वाहन, एंबुलेंस भी फंसे रहे. सेतु के जाम का असर गायघाट स्थित पीपा पुल पर भी पड़ा और  यहां छोटे वाहनों की संख्या बढ़ जाने से परिचालन बाधित होता रहा.

एनएच एवं सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की कोशिश में लगे पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार सेतु के पूर्वी लेन की ¨सगल सड़क जाम का कारण  है. हाजीपुर से पटना के बीच इसी लेन से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही हो रही है. वहीं पटना की ओर आने वाले वाहनों को पटना-मसौढ़ी मार्ग में जाने के लिए आगे पेट्रोल पंप के पास से घूमना पड़ता है. मालवाहक वाहनों के कारण के यहां टर्न लेने पर जाम लग जाता है. सिटीपोस्टलाईव के नगर संवाददता अशोक कर्ण के अनुसार पटना की ओर से चलकर एनएच के रास्ते सेतु पर चढ़ने वाले बालू-गिट्टी वाले ट्रकों का अवैध प्रवेश ट्रांसपोर्ट नगर में हो जाता है. गेट नंबर दो और तीन से इन वाहनों को पार्किंग ठेकेदार की मुट्ठी गरम पर प्रवेश करा दिया जाता है. जाम में फंसने से बचने के लिए यह वाहन सेतु स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के गेट संख्या एक के प्रवेश द्वार से निकलते हैं. इस अवैध परिवहन के कारण आये दिन गांधी सेतु पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

जधानी के बाढ़ में भी टैंकर  पलटने से लंबा जाम लग गया. बुधवार रात करीब एक बजे बाढ़ के पछियारी मलाही में गैस टैंकर पलट गया. टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जाम और भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई .घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन रात में  ही जाम खुलवाने के काम में जुट गया. एनटीपीसी से क्रेन मंगवाया गया और  बाढ़ से पटना की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों को बैक कराकर करके  वहां तक करें ले जाने के लिए खाली कराया गया.

Share This Article