देश के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से पटना में घुस गए हैं 126 लोग

City Post Live

देश के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से पटना में घुस गए हैं 126 लोग

सिटी पोस्ट लाइव : देश के हॉटस्पॉट इलाकों से छुपकर लोगों के पटना पहुँचने का सिलसिला लगातार जारी है. पटना आए दो परिवारों को बुधवार को पकड़कर क्वारंटाइन किया गया. एक परिवार महाराष्ट्र के दादर से और दूसरा नोएडा से आया था. दोनों परिवारों ने प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी थी. लॉकडाउन तोड़कर आने वालों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल की टॉवर लोकेशन से हुई. मोबाइल कंपनियों से जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंच गई और जांच की प्रक्रिया में जुट गई.

ये केवल दो परिवारों का मामला नहीं है. ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में ऐसे 1892 लोग घुस चुके हैं. इसमे से 26 लोग पटना में घुसे हैं. मोबाइल लोकेशन से आए दिन दूसरे राज्यों से छुपकर आए लोगों को पकड़ा जा रहा है. प्रदेश में ऐसे 1892 लोगों के बारे में खुफिया जानकारी मिली है, जिसमें पटना के भी 126 लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ही लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन को तोड़कर संवेदनशील शहर से दूसरे शहर में जाने वालों की निगरानी काफी गोपनीय तरीके से की जा रही है.

मार्च माह में दिल्ली से पटना की न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में आया छात्र भी मोबाइल लोकेशन से ही पकड़ में आया था. वह 20 मार्च के पहले ही राजधानी एक्सप्रेस से पटना आ गया था और प्रशासन को भनक तक नहीं थी.आरोग्य सेतु एप के जरिए इस बात की पता चल पाया था और टेस्ट होने के बाद इस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

Share This Article