खुश हो जाइए राजेन्द्र नगर वालों, 24 घंटे के अंदर बहाल हो जाएगी बिजली, पप्पू यादव का चैलेंज है
सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के कई इलाके अब भी जलमग्न हैं. लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. राजेन्द्र नगर का हाल सबसे बुरा है. कई दिनों से बिजली नहीं है. पीने का पानी नही है. ज़िन्दगी नरक बनी हुई है. ऐसे में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव नें बड़ी खुशखबरी दे दी है.
पप्पू यादव ने कहा है कि मैं बारह घंटो में राजेंद्र नगर में बिजली बहाल करवाऊंगा. पप्पू यादव ने चैलेंज दिया है कि अगर वे 24 घंटों में बिजली बहाल नहीं करवा सके तो वे राजनीती छोड़ देंगे. देखना दिलचस्प होगा कि पप्पू यादव बिजली बहाल करवाते हैं या फ़िर राजनीति छोड़ते है. लेकिन पप्पू यादव अपना वादा पूरा कर पाए तो यह आफत में फंसे लोगों के लिए बड़ी राहत होगी.