पटना : उत्तराखंड के हादसे में पटना का इंजीनियर हुआ लापता, सदमे में पूरा परिवार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तराखंड राज्य में रविवार को हुए ग्लेशियर हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इससे बिहार भी अछूता नहीं है। वही राजधानी पटना से पालीगंज अनुमण्डल के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के निशरपुरा गांव के एक होनहार इंजीनियर मनीष कुमार हादसे के बाद से गायब है। बतौर इंजीनियर उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशी मठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कम्पनी में काम करने वाले 28 वर्षीय मनीष कुमार के ग्लेशियर हादसे में लापता होने की सूचना उनके परिजनों को बीती देर रात कंपनी की ओर से मिली।

बता दें मनीष के लापता होने की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में कोहराम के साथ ही उनके ससुराल पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेसी गांव में भी मातम पसर गया. किसी अनहोनी की आशंका को भांप आस-पड़ोस के लोग घर पर पहुंच गए। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। जिसने भी मनीष के लापता होने की बात सुनी, सभी सदमे से भर गए। इस बीच लापता अपने छोटे भाई इंजीनियर मनीष को ढूंढने के लिए बड़ा भाई मृत्युंजय सिंह अपने मामा के साथ चमोली जिले के जोशी मठ के लिए निकल चुके हैं।

वही परिजनों ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली में रविवार को रौठी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, इससे ऋषि गंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई और भारी तबाही मची। इस सैलाब में कई लोग लापता हो गए। लापता होने वालों में हरिद्वार में जोशी मठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कम्पनी में काम करने वाला इंजीनियर मनीष भी शामिल हैं। मनीष घर का छोटा बेटा है। इसकी शादी पिछले वर्ष 8 दिसंबर 2020 को नौबतपुर के चेसी निवासी अरविंद सिंह की बेटी अंकिता के साथ हुई थी। शादी के बाद छुट्टी बिताकर मनीष ने 5 जनवरी 2021 को कंपनी जॉइन की थी।

पारिवारिक सूत्रों की माने तो इससे पहले मनीष अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत थे। वहां काम खत्म होने के बाद वह अभी हरिद्वार में ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कम्पनी के साथ काम कर रहा था। वही उनके पैतृक गांव के साथ-साथ उनके ससुराल में भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और मनीष की सकुशल वापसी के लिए सभी लोग भगवान से प्रार्थना करने में लगे हुए हैं। मनीष कुमार की पत्नी अंकिता कुमारी बताती है कि उनको उनके पापा से सूचना मिला की जो कंपनी के लोगो ने फोन करके बताया कि ड्यूटी के दौरान हादसे के बाद से लापता हो गये हैं. उन्होंने बताया कि उस दिन हादसे से पहले फ़ोन से बात हुई थी, ड्यूटी जाने से पहले भी बात हुई थी ।लेकिन हादसे के बाद से उनका फ़ोन भी नहीं लगा रहा है और कोई सम्पर्क भी नहीं हुआ है. जिस कारण कई तरह के सवाल मन में उठा है।  इस घटना के बाद से पत्नी भी काफी उदास है और मन ही मन इस घटना को लेकर रो रही है।

बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article