पटना में बीच सड़क पर बर्निंग कार ,मच गई अफरा-तफरी

City Post Live

एक चलती कार में आग लग गई. दमकल को सूचना दी गई लेकिन फायर बिग्रेड की यूनिट को पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लग गया. तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.इस कार में बैठे लोग बाल बाल बचे.

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार की राजधानी पटना के चिरैयाटांड पुल पर मंगलवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक कार धू-धू कर जल उठी. शाम करीब छह बजे एक चलती कार में आग लग गई. दमकल को सूचना दी गई लेकिन फायर बिग्रेड की यूनिट को पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लग गया. तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.इस कार में बैठे लोग बाल बाल बचे. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है.कार लोहानीपुर निवासी बैंककर्मी कायस्थ अनिकेत की बताई जा रही है.

अनिकेत की कार को उनके दोस्त सुमित कुमार चला रहे थे. अनिकेत बगल की सीट पर बैठे थे. वे पटना सिटी से सगुना मोड़ जा रहे थे, तभी चिरैयाटांड पुल पर कार की इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. सुमित ने गाड़ी खड़ी कर दी और दोनों कार से बाहर निकल गए. जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक इंजन पूरी तरह से आग की चपेट में आ चूका था.उन्होंने फोन से पुलिस और दमकल को सूचना दी . कंकड़बाग थाने की गश्ती जीप मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन अग्निशमन के आने तक गाडी जल चुकी थी.सुमित ने बताया कि उसने हाल ही में कार को बाहरी मैकेनिक से बनवाया था .लेकिन  उसने एक स्विच को डायरेक्ट कर दिया था, इस कारण आग लगने की आशंका है.

Share This Article