कोरोना के खतरे को लेकर पटना-बेगूसराय सीमा सील, डिएम ने जारी किया आदेश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या अचानक से बीते दो दिनों में बढ़ गई है. राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी इसे लेकर चिंतित हैं. वहीं अब प्रदेश के जिलों की सीमाओं को भी सील किया जा रहा है. दरअसल बेगूसराय में पिछले दिनों कई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इतना ही नहीं मंगलवार को भी दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद बेगूसराय और पटना की सीमाओं को सील करने का आदेश पटना डिएम ने जारी कर दिया है.
पटना डीएम कुमार रवि ने बैठक के बाद फैसला लिया. इस फैसले के साथ ही तत्काल प्रभाव से पटना और बेगूसराय सीमा को सील कर दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. पटना डीएम कुमार रवि ने इसके लिए बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा की जल्द से जल्द पटना बेगूसराय सीमा के उन सभी रास्तों को सील किया जाए जहां से आवागमन संभव होता है.
जाहिर है बेगूसराय में अबतक कुल 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को यह डर सताने लगा है कि यदि अवगमन जारी रहा तो कहीं यह मामला बढ़ न जाये. ऐसे में डिएम कुमार रवि ने बैठक के बाद यह फैसला लिया कि जल्द से जल्द बेगूसराय -पटना की सीमा को सील कर दिया जाये. जाहिर है कि बिहार में अबतक कुल कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 पर पहुंच गई है.